जिले के 3 सरकारी विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता, निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई, नामांकन शुरु, जल्द करें आवेदन

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : सरकारी स्कूलाें में निजी स्कूलाें की तरह अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के 80 स्कूलों को चिन्हित कर लीडर स्कूल बनाया जा रहा है। इसके तहत हर जिले में एक बालिका विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) और एक जिला स्कूल शामिल हैं। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 3 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय ( School of Excellence) के रुप में मान्यता दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंद्धता (Affiliation) प्राप्त कर विद्यालय का संचालन अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों ( School of Excellence) में 02.05.2023 से 15.05.2023 तक निःशुल्क आवेदन प्रपत्र विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

विद्यालय का नाम व जिस कक्षा में नामांकन किया जाना है

1 / उत्क्रमित +2 बालिका उच्च विद्यालय, साकची, जमशेदपुर / कक्षा 6, 7 एवं 8 / केवल बालिकाओं के लिए।

2 / बी०वी०एम० +2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, जमशेदपुर | / कक्षा 9 / बालक एवं बालिका दोनों के लिए।

3 / कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सुन्दरनगर, जमशेदपुर ( आवासीय विद्यालय ) / कक्षा 6 / केवल बालिकाओं के लिए।

अभिभावक इन विद्यालयों में संपर्क कर आवेदन कर सकेंगे। नामांकन के लिए संबंधित विद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15.05.2023 है। जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा। विस्तृत विवरणी व आवेदन प्रपत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *