जमशेदपुर : साकची सागर होटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से पर्स की छिनतई कर फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत साकची थाने में की है। बैग में नकद और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज थे। घटना की शिकार महिला अनुराधा बिरसानगर जोन नंबर 7 की रहने वाली है। घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। बुधवार को पीड़िता मामले की शिकायत करने साकची थाना पहुंची जहां उसने मामले की लिखित शिकायत की है। अनुराधा ने बताया कि साकची से लौटने के क्रम में उसके साथ यह हादसा हो गया। वह साकची से गोविंदपुर में परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। सागर होटल के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और बैग छीनकर हावड़ा ब्रिज की ओर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की पर्स की छिनतई

Leave a comment