मिरर मीडिया : खनिज संपदा की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में रविवार को सुबह हीरापुर एसडीएम आवास के पास से अवैध बालू लदे 4 वाहनों को एस डीएम ने पकड़ धनबाद थाने के हवाले कर दिया।

पकड़े गए वाहन संख्या JH 10 BV 0398,JH A10 L 3110, JH 10 S 1099 और एक अन्य नंबर स्पष्ट नहीं शामिल है।सभी वाहनों पर करीब 100 100 सीएफटी बालू लदे थे। करवाई होता देख वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद स्थानीय चालकों की मदद से उसे धनबाद थाना लाया गया। वहीं एसडीएम ने धनबाद सीओ को सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद धनबाद सीओ प्रशांत लास्ट में सभी वाहन चालक और मालिक के ऊपर खनिज संपदा से चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बता दे की हीरापुर पार्क मार्केट से एसडीएम आवास के पास लगातार अवैध बालू लदी गाड़ियां लगी रहती थी कई बार कार्रवाई होने के बावजूद भी अवैध तरीके से बालू के परिवहन, खरीदी और बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही थी जिसके बाद एसडीएम ने उक्त करवाई की है।

