मिरर मीडिया : धनबाद जिले के प्रधानखंता में तेज रफ़्तार के कारण हुए हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। गाड़ी में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। सभी बारात से लौट रहे थे। घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि रविवार की रात टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया से टाटा मैजिक मालवाहक पर सवार हो कर बारात में शामिल होने के लिए सभी निकले थे। कालूबथान ओपी क्षेत्र के बरमुड़ी में रात में बारात में सभी लोग शामिल हुए। सोमवार की सुबह सभी फिर से मालवाहक में सवार हो कर वापस टुंडी लोधरिया के लिए रवाना हो गए।
वापसी के क्रम में गोविंदपुर-बलियापुर सड़क मार्ग के प्रधानखंता में एक हाइवा से मालवाहक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। और एक की मौत हो गई। जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

