मिरर मीडिया : अवैध पानी कनेक्शन और अतिक्रमण को लेकर शहर में निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को सिटी सेंटर से बरटांड तक औचक जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में सहायक नगर आयुक्त कंचन भदोरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद अनीस, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित निगम के दर्जनों कर्मि मौजूद थे।

जांच के क्रम में चंपारण मीट हाउस और क्वालिटी होटल से जुर्माना वसूला गया वही तत्काल कई अवैध कनेक्शन को काट दिया गया। जांच अभियान होटल मधुलिका सहित अन्य स्थानों पर चला।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि लगातार पानी के अवैध कनेक्शन की शिकायत मिली थी इसी क्रम में चंपारण मीट हाउस से दस हजार जुर्माना लिया गया है होटल क्वालिटी से भी जुर्माना लिया जा रहा है फिलहाल अवैध कनेक्शन को काट दिया गया है अन्य स्थलों पर भी जांच की जा रही है।
बता दे कि नाली के ऊपर भी स्थाई रूप से निर्माण की जांच की गई और दुकानदारों को हिदायत दिया गया को 10 दिनों के अंदर नहीं हटाते हैं तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा। साथ ही जिन लोगों के पानी के कनेक्शन काटे गए उन्हें वैध तरीके से कनेक्शन लेने की सलाह दी गई उसके बाद उनके कनेक्शनों को फिर से जोड़ दिया जाएगा 6 महीने से ज्यादा बकाया वालो का भी कनेक्शन काट दिया गया।
शहर में पेयजल समस्या को सुचारू रूप से करने के लिए निगम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है और लगातार पानी के अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ताकि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति होने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।