इन लोगों के राशन कार्ड जल्द होंगे रद्द, जानिए वजह

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जिले में 25955 कार्डधारी ऐसे हैं, जिन्होने पिछले 6 माह या उससे अधिक समय से तथा 8484 कार्डधारियों ने 12 माह या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं किया है। इन लोगों के राशनकार्ड जल्द रद्द करने के निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में दी गयी। बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी ज्योति कुमारी, पणन पदाधिकारी संतोष कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे। वहीं सभी प्रखंडों से पणन पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सुयोग्य लाभुकों को राशन मिले इसलिए जरूरी है कि राशन का उठाव जो कार्डधारी नहीं कर रहे हैं उनका कार्ड रद्द कर दिया जाए। उन्होने इस संबंध में सभी एमओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच के बाद राशन कार्ड रद्द करने की अनुशंसा प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है।

जिले में 32682 रिक्ति ग्रीन कार्ड के लिए है। वहीं नया राशन कार्ड बनाने के लिए 17784 आवेदन बीएसओ लॉग इन में लंबित है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद लंबित राशन कार्ड के आवेदनों का अप्रूवल करने का निर्देश दिया गया। पी.एच राशन कार्ड में 3200 तथा अंत्योदय में 4592 आधार सीडिंग लंबित हैं। पी.एच कार्ड को प्राथमिकता देते हुए तत्काल आधार सीडिंग कराने तथा उसके बाद ही अंत्योदय का आधार सीडिंग कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पीवीटीजी, दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा, परित्यक्त का आधार सीडींग नहीं हुआ हो तो जांच के बाद ही सीडिंग का निदेश दिया गया।

खाद्यान्न वितरण में ग्रामीण क्षेत्र में अप्रैल माह में 92 फीसदी, वहीं शहरी क्षेत्र में 82 फीसदी की उपलब्धि है। कम वितरण के संबंध में कारण पूछा गया तो सामने आया है कि पिछले 6 माह या उससे अधिक तथा 12 माह या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों के कारण उपलब्धि कम दिखाई पड़ता है, इसपर जांच के बाद कार्ड रद्द करने की कार्रवाई का निदेश दिया गया। ग्रीन कार्डधारी के बीच राशन वितरण में पोटका प्रखंड में सिर्फ 51 फीसदी तथा शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय में 60 फीसदी से कम उलपब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *