मिरर मीडिया : 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर है बता दें कि बुधवार की शाम तक़रीबन 5 बजे नीतीश कुमार हेमंत सोरेन से मुलाक़ात करेंगे।
इधर इस मुलाक़ात के पहले ही सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। जहाँ JMM होने वाली इस मुलाक़ात को बड़ा और अहम् मान रही है वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी तंज कस रही है।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार 2024 के चुनाव के मद्देनज़र लगातार कई राज्यों का दौरा कर रहें हैं और विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रही है। इससे पहले सपा के अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से भी मुलाक़ात कर चुके हैं। जबकि आज उनका झारखंड दौरा था जहाँ वे सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात करेंगे।