HomeधनबादDhanbadधनबाद - भीषण गर्मी में बिजली ने भी छोड़ा साथ : मांग...

धनबाद – भीषण गर्मी में बिजली ने भी छोड़ा साथ : मांग अधिक होने के बावजूद की जा रही है कटौती

मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद जिले में ज्येष्ठ मास की प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ इस गर्मी में राहत देने वाली बिजली भी साथ नहीं निभा रही है। बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। बता दें कि रविवार को दिन भर बिजली की आंखमिचौली जारी रही। 1 घंटे बिजली सप्लाई के बाद घंटों तक बिजली की कटौती की गई। यह सिलसिला सुबह से देर रात तक जारी रहा।

इधर दिन चढ़ते ही कई इलाकों में लोडशेडिंग की जाने लगी। एक तरफ लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। भीषण गर्मी में बिजली की मांग में 30 मेगावाट तक अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में विभिन्न इलाकों से अलग-अलग समय पर लोडशेडिंग की जा रही है। इस दौरान लोगों की शिकायत की है कि बिजली विभाग में फोन करने के बाद कोई जवाब नहीं मिला।

बिजली की अधिक कटौती को लेकर बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 दिनों से डीवीसी के 4 फीडर फेल हो गए। जिस वजह से बैक मोड़ का इलाका ज्यादा प्रभावित रहा। हीरापुर इलाके में रोटेशन के आधार पर कांद्रा से मिलने वाली बिजली की सप्लाई की गई।

एक-दो दिन में यह समस्या का निवारण कर लिया जाएगा।  बिजली के सप्लाई के बाद तुरंत से काफी लोड बढ़ जाने के कारण कई जगहों पर तार कट जा रहे हैं। गर्मी को लेकर बिजली की खपत लगभग दोगुना बढ़ गई है । जब तक डीवीसी से पूर्ण बिजली नहीं दी जाएगी तब तक बिजली की समस्या पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular