मिरर मीडिया : एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ धनबाद में बिजली की आंखमिचौली से जनता त्रस्त हो चुकी है। बिजली आती कम है और जा ज्यादा रही है। वहीं इस गर्मी में बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं और सारा ठीकरा डीवीसी के ऊपर फोड़ दिया। बिजली की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बिजली महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह, और डीवीसी महाप्रबंधक के बीच मंगलवार को कार्यालय में एक बैठक की गई इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुविनेंद्र कश्यप और चास एवं धनबाद के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे । इस दौरान लगातार बिजली की समस्या उठाने वाले समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र भी मौजूद थे।
बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि DVC द्वारा जितनी मेगावाट बिजली आपूर्ति की बातें हुई थी उतनी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण समस्या हो रही है आज की बैठक में यह सहमति बनी कि एक-दो दिनों में पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल पाएगी जिसके बाद धनबाद वासियों को सुचारू रूप से प्रचुर मात्रा में बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
वह DVC के महाप्रबंधक ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है एक-दो दिनों में इन समस्याओं से निपटारा कर आपूर्ति सुचारू कर दिया जाएगा।
वहीं समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने बताया कि DVC द्वारा एक-दो दिनों में बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति करने की बात कही गई है हालांकि बिजली विभाग को भी तारों की मरम्मत समेत अन्य बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक जेवीवीएनएल के आग्रह पर DVC मुख्य अभियंता ने सहयोग का भरोसा दिलाया है। जबकि कल रात तक कोडरमा में आ खराबी को ठीक किये जाने की संभावना है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर कोई बाधा नहीं आती है तो गुरुवार संध्या से सामान्य रूप से बिजली वितरण होगी नहीं तो शुक्रवार सुबह से सुचारू रूप से बिजली वितरण होगी।
इस दरम्यान अधिक से अधिक बिजली वितरण करने की संभावना पर विचार किया गया और पेयजल आपूर्ति में कहीं कोई बिजली वितरण में रोक नहीं रहेगी।
फिलहाल जितने आपूर्ति है उसी आपूर्ति से धनबाद वासियों को विभाग बिजली आपूर्ति करेगा एक-दो दिनों के बाद प्रचुर मात्रा में धनबाद वासियों को बिजली मिलने की उम्मीद है तब तक रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।