जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अस्पताल में इलाजरत बच्ची की मौत होने के बाद उसके स्वजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया लेकिन स्वजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। स्वजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उनकी बच्ची की मौत हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक मानगो गौड़ बस्ती निवासी बबलू सिंह की 9 वर्षीय पुत्री राधिका को बुधवार को साइकिल चलाने के क्रम में चोट लगी थी। उसे पेट में काफी तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मामले को गंभीर बताते हुए ऑपरेशन भी किया। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने इसकी जानकारी वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स को दी लेकिन उसे देखने तक कोई नहीं आया। उनकी लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हो गयी।
एमजीएम में बच्ची की मौत पर हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

Leave a comment