मिरर मीडिया : करेंट की चपेट में आने से निचितपुर रेल फाटक के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाला धनबाद और गोमो रेल स्टेशनों के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास करेंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं वहीं स्थानीय लोग रेलवे ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

धनबाद DRM ने इन लोगों के मौत की पुष्टि की है। सूत्रों कि माने तो सभी मृतक ठेका मजदूर थे जो 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए।
कतरास स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर फाटक के निकट पोल लगाने के क्रम में कई मजदूर करंट की चपेट में आ गए जिनकी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो गया है। इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेन को अलग अलग स्टेशनों में रोका गया है।