मिरर मीडिया : धनबाद के SNMMCH में सत्र 2023-24 में 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नामांकन को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से एडमिशन सेल का गठन किया जा रहा है।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण काल के कारण साल 2020 से 22 तक एमबीबीएस प्रथम साल का सत्र काफी देर से शुरू हुआ था। लिहाजा अब कॉलेज प्रबंधन कोशिश यही रहेगी की इस सत्र में नामांकन और पढ़ाई समय से शुरू किया जाए।
वहीं मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 100 सीटों की मान्यता तो मिल गई है लेकिन प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी लगातार बनी हुई है।
हालांकि 100 सीटों की एमबीबीएस पढ़ाई के अनुसार मेडिकल कॉलेज में कुल शिक्षकों के 189 पद स्वीकृत है। जबकि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में शिक्षकों की कुल संख्या 105 है।
इस बार 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए एडमिशन सेल का गठन किया जा रहा है। कोशिश है सितंबर से पहले तक पढ़ाई शुरू करा दी जाए।