HomeUncategorizedगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

मिरर मीडिया : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। रूपाणी  ने इस्तीफे के बाद पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे। मुझे पार्टी द्वारा जो भी ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य काम करता रहूंगाl  

विजय रुपाणी ने इस दौरान गुजरात की जनता का भी शुक्रिया अदा कियाl विजय रुपानी ने कहा, मैं गुजरात की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं कि विगत पांच वर्षो में हुए उपचुनाव या स्थानीय निकाय के चुनाव पार्टी और सरकार को गुजरात की जनता का अभूतपूर्व समर्थन, सहयोग और विश्वास मिला हैl मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी वह मैंने पूरी की हैl

उन्होंने कहा कि गुजरात विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा हैl हम प्रदेश के चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ते हैं और 2022 का चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगाl रुपाणी के इस्तीफे के बाद ये अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि, अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगाl वहीँ इस रेस में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम सबसे ऊपर हैl

गौरतलब है कि, रूपाणी ने अगस्त 2016 में हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदार आंदोलन के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह पद पहली बार संभाला था। रूपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी ।

Most Popular