HomeधनबादDhanbad6 ठेका रेलवे मज़दूरों की मौत मामले में हाजीपुर मध्य रेलवे की...

6 ठेका रेलवे मज़दूरों की मौत मामले में हाजीपुर मध्य रेलवे की उच्च स्तरीय जांच टिम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

मिरर मीडिया धनबाद : गोमो रेलखण्ड के झारखोर फाटक पर गत 29 मई को हुए हादसे में छह ठेका रेल कर्मियों की मौत मामले में जाँच के लिए पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर से भी एक टीम बुधवार को धनबाद पहुँची है। टीम में सीईएली अमरेंद्र कुमार और सीएसई आर एल यादव शामिल थे, वहीँ आरपीएफ डीआईजी लुईस ए म्युथन भी जाँच के दरमयान मौजूद रहे।साथ ही धनाबद से सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीआरडी राजीव कुमार भी इस जाँच टीम में शामिल रहे।

जाँच के दौरान मौजूद स्थानीय रेलकर्मियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई, साथ ही झारखोर फाटक पर तैनात गेटमैन से भी कई जानकारियों को दर्ज किया गया।

घटना के दिन मौजूद गेटमैन से भी जुड़े कई जानकारी टीम द्वारा इकट्ठा किया गया।घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद जले हुए अवशेषों के भी फोटोग्राफ्स टीम द्वारा लिया गया।

हलाकि इस दौरान जाँच टीम मीडिया के सवालों से परहेज करते दिखे। पर जिस प्रकार से जाँच से जुड़ी त्वरित कार्रवाई देंखने को मिली, ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई होना तय है। हालांकि डीआरएम ने भी जांच टीम गठित कर दी है और इसको लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गईं है। अब जांच होकर क्या कुछ करवाई होती है यह देखना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular