मिरर मीडिया : 1 जून को महीने के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती देखी जा रही है। तेल कंपनियों ने 1 जून को LPG गैस सिलिंडर के दाम में राहत दी है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी हुई है।
19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब 1773 रुपये देने होंगे। पहले यह सिलेंडर 1856.50 रुपये का था। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर पहले के दाम पर ही मिलेगा।
वहीं तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे।
इसके इतर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में राहत देते हुए हवाई ईंधन के दाम में भी 6,600 की कटौती की गई है। इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है. नई दरों को 1 जून से लागू कर दिया गया है।