जमशेदपुर : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 15 से 28 जून 2023 तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान पखवाड़े का हिन्द कुष्ठ आश्रम, बर्मामाइंस में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर शुभारंभ किया गया। इस कुष्ठ रोगी खोज पखवाड़े के दौरान पूरे जिला में सभी सहिया तथा पुरूष स्वैच्छिक कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर सभी सदस्यों का पूर्ण शारिरिक जांच कर सभी संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क जांच के बाद एमडीटी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पाण्ड़ा, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, जिला कुष्ठ कल्याण समिति के महामंत्री मो जैनुद्दीन तथा अपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जवाहर राम पासवान के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने सभी लोगों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जिला में कुष्ठ रोगियों के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उसके बाद मो जैनुद्दीन ने कुष्ठ रोगियों के दैनिक जीवन में होने वाले भेदभाव तथा परेशानियों से अवगत कराया। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पाण्ड़ा ने बताया कि कुष्ठ रोगियों से भी समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने तथा नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है।
डॉ राजीव ने बताया कि कुष्ठ रोग छुने से नहीं फैलता है और न यह पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है। इसका इलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में नि:शुल्क है तथा दवा एवं परामर्श भी निशुल्क उपलब्ध हैं। जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने भी कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने को कहा और कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द इलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है।
डेमियन फाउंडेशन के कामदेव बेसरा ने सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी दी। कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठंडे में आग सेंकने में सावधानी बरतने को बोला गया। उनके द्वारा रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। इस सर्जरी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के हाथ, पैर तथा आंखों की दिव्यांगता को दूर किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।
बर्मामाइंस : हिन्द कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 पखवाड़े का रंगारंग कार्यक्रम से शुभारंभ, लोगों को दिलाई गई शपथ

Leave a comment