मिरर मीडिया : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया। जिसके चलते राज्य में भारी लैंडफॉल देखने को मिला। हालांकि तट से टकराने के तूफान की रफ्तार में लगातार कमी हो रही है। वहीं अब ये राजस्थान की ओर बढ़ गया है। जिसके चलते राजस्थान के अलावा देख के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
फिलहाल गुजरात के जखाऊ, मांडवी, कच्छ और सौराष्ट्र के ज्यादातार हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है। जिसके चलते राजस्थान में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है।
पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की है। पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उसने एहतियात के तौर पर 23 और ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अलावा तीन ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है। जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी।
इधर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
चक्रवात के हालातों से निपटने के लिए सेना ने गुजरात के भुज, जामनगर और गांधीधाम के अलावा नलिया, द्वारका और मांडवी में अग्रिम स्थानों पर 27 राहत टुकड़ियों को तैनात किया है. इसके अलावा राहत बचाव के लिए भारतीय वायुसेना ने वड़ोदरा, अहमदाबाद और दिल्ली में एक-एक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा है. उधर, नौसेना ने बचाव और राहत के लिए ओखा, पोरबंदर और बकासुर में 10 से 15 टीमों को तैनात किया है, जिनमें से एक टीम में पांच गोताखोर और अच्छे तैराकों को शामिल किया गया है. जिससे पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके.