जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने राष्ट्रपिता गांधी स्कूल, आरवीएस स्कूल, डिमना में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन संबंधित कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों का रजिस्ट्रेशन के लिए उपयुक्त दस्तावेज का जांच कर वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया।

वैक्सीन लेने आए हुए लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीन लेने का निर्देश दिया। पदाधिकारी के द्वारा वैक्सीनेशन लेने के लिए आए हुए लोगों को कतार में रह कर सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया राष्ट्रपिता गांधी स्कूल में 500, आरवीएस एकेडमी में 530 व पब्लिक वेलफेयर में 230 लोगों ने वैक्सीन लगाया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार कार्यालय कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

