मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरा शुरू हो चुका है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का बड़े–बड़े लोगो के साथ मीटिंग का दौर भी आरंभ हो चुका है।
इसी बीच बुधवार को टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने प्रधनमंत्री मोदी के साथ मीटिंग की । इस दौरान मस्क ने कहा कि वो भारत में न केवल टेस्ला कार को बेचना चाहते है बल्कि वो भारत में ही कंपनी लगाकर इसको यही बनना भी चाहते है।
हम आपको बता दे कि इस फैसले से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को तो फायदा होगा ही बल्कि इसके साथ –साथ भारत में भी कई रोज़गार उत्पन्न होगे और भारतीयों को भी काफ़ी ज्यादा फायदा होगा।
इसके आलावे भारत में टेस्ला जैसी कंपनी के स्थापना से कई और बड़ी –बड़ी कम्पनियां भारत की और आकर्षित होंगी। जिससे आने वाले समय में भारतीयों को नया अवसर मिलेगा।