महिला के साथ अब राज्य के युवक भी नर्सिंग का कर सकेंगे कोर्स
मिरर मीडिया : स्वास्थ्य क्षेत्र में दवा दुकान को लेकर आज झारखंड के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल ITI कौशल कॉलेज परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिरकत की। आज CM ने कल्याण गुरुकुल और कौशल कॉलेज के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।

पंचायत स्तर पर भी दवा की दुकानें खुलेंगी
वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अब पंचायत स्तर पर भी दवा की दुकानें खुलेंगी। जिससे लोगों को दवा के लिए दूरदराज के इलाकों में जाना नहीं पड़ेगा।
ऑनलाइन डॉक्टरों से संपर्क करने की सुविधा भी करायी जाएगी उपलब्ध
उन्होंने कहा कि कहा कि जिसे पढ़ना-लिखना आता हो वो भी दवा दुकान खोल सकते है, जबकि गांव या पंचायत में जो दवा दुकान चला रहे हैं उसके लिए ऑनलाइन डॉक्टरों से संपर्क करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए थी, लेकिन अब जब दवा के डब्बे में ही सबकुछ लिखा हुआ रहता है तो डिग्री की क्या जरूरत है। अब अगर युवा पढ़े-लिखे भी है तो दवा दुकान खोल सकते हैं।
राज्य में मेडिकल सर्किट बनाने की योजना
आगे उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी मेडिकल सर्किट बनाने की योजना है।ऑनलाइन व्यवस्था से पंचायत और गांव में दवा दुकान चलाने वालों को चिकित्सकों से कनेक्ट किया जाएगा। ताकि ऑनलाइन चिकित्सक से संपर्क कर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। आज पंचायत-पंचायत हम दवा दुकान खोलने का कार्य कर रहे हैं।
बहुत जल्द राज्य के युवक भी नर्सिंग का कोर्स कर सकेंगे
प्रेझा अंतर्गत अभी सिर्फ बेटियां नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। मैंने पहले भी कहा था। अब राज्य के युवक भी नर्सिंग का कोर्स कर सकेंगे और इसे बहुत जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। खूंटी में कौशल विकास कॉलेज भी जल्द खोला जाएगा।
राज्य में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की हो रही है स्थापना
सम्बोधन में CM ने कहा कि राज्य में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्थापना हो रही है जहां बड़े पैमाने पर नर्सिंग समेत अन्य विषयों पर शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल्द अपोलो अस्पताल भी प्रारंभ करने का कार्य किया जाएगा। आपके लिए हम राज्य में संस्थाएं तैयार कर रहे हैं। आप प्रशिक्षण लें, बहुत जल्द आपको मौका मिलेगा। इसके साथ-साथ जल्द से जल्द यहां पैथोलॉजी लैब की ट्रेनिंग हेतु सेंटर प्रारंभ करने का कार्य किया जाएगा, ताकि युवा स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।