मिरर मीडिया : न्यायपीठ बाल कल्याण समिति धनबाद एवं बोकारो के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी व शंकर रवानी को सीआईडी के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने 28 जून को रांची आईटीएस में सम्मानित किया। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र आदि का वितरण किया।
लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण (पॉक्सो) में विशेष कार्य में भाग लेने के लिए यह सम्मान दिया गया है। दोनों पॉक्सो से संबंधित राज्य स्तरीय चार दिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौटे हैं।
इस अवसर पर सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी समेत राज्य स्तरीय कई आइएएस व आईपीएस मौजूद थे। एसपी निधि द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। दोनों को अनेक लोगों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालो में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम वर्मा, सचिव विनोद महतो, कोषाध्यक्ष भागीरथ सिंह, नईम एजाज, सीता कुमारी,भागीरथ सिंह, बेला कुमारी, शंकर नापित, अरुण दास, अभिषेक साव, योगेश्वर रवानी, कामेश्वर महतो, असरफ अंसारी, निजाम अंसारी, चंदा कुमारी, पुजा कुमारी, गुलनाज बानो, माला देवी, मोहन रजक आदि शामिल है।