जमशेदपुर : 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (जेपीएससी) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर शहरी क्षेत्र में संचालित 12 टीका केंद्रों में 17, 18 व 19 सितंबर को टीकाकरण कार्य बंद रहेंगे। 19 सितंबर 2021 को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद फिर से यह सभी केंद्र पूर्ववत संंचालित किए जाएंगे। जिसकी सूचना जिलेवासियों को उपयुक्त माध्यमों से दी जाएगी। टीकाकरण के लिए इच्छुक लाभुकों से अपील की गई है कि इन सभी सेंटर पर 17, 18 व 19 सितंबर को नहीं आएं जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न हो। वहीं इस बीच शहर के 15 सेंटर पर वैक्सीनेशन जारी रहेगा। जहां जाकर वैक्सीन लिए जा सकते है। शहरी क्षेत्र में 17, 18, 19 सितंबर को 15 सेंटर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व वॉक इन मोड में संंचालित किए जाएंगे।
इन सेंटरों पर बंद रहेगा टीकाकरण
1.आरवीएस एकेडमी डिमना चौक
2. आर पी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई
3. ज्ञानदीप हाई स्कूल बिरसानगर जोन- 6
4. आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल कदमा
5.कार्मेल बाल बिहार सोनारी
6. राजेंद्र विद्यालय साकची
7. हिल टॉप टेल्को
8. केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी
9. संत मेरी स्कूल बिष्टुपुर
10. जेएच तारापुर स्कूल धातकीडीह
11. केरला पब्लिक स्कूल कदमा
12. विद्या भारती चिन्मया टेल्को
वैक्सीनेशन के लिए ये केंद्र रहेंगें संचालित
- सदर हॉस्पिटल खासमहल
2. एमजीएम हॉस्पिटल साकची
3. एमजीएम मेडिकल कॉलेज डिमना चौक
4. कीनन स्टेडियम जमशेदपुर
5. पब्लिक वेलफेयर स्कूल (सोशल वेलफेयर सोसाइटी आईडीजीएएच मैदान मानगो)
6. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एमएस (मानगो एमएनएसी कैंपस)
7. कम्युनिटी सेंटर भालूबासा
8. कम्युनिटी सेंटर बारीडीह
9. यूपीएचसी लक्ष्मी नगर टेल्को
10. कम्युनिटी सेंटर नामदाबस्ती
11. न्यू फार्म एरिया कदमा
12. नागरिक संघ नर्स क्वार्टर सोनारी
13. टीएमआईएल टेल्को
14. टिनप्लेट
15. एक्सएलआरआई जमशेदपुर