जमशेदपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदित्यपुर नगर के द्वारा हूल दिवस के अवसर पर शेर-ए-पंजाब स्थित ईजी टेक क्लासेस में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिद्धू-कान्हु की प्रतिमा पर क्लासेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व परिषद के लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित नगर मंत्री सौरभ पाठक ने हूल दिवस के ऊपर प्रकाश डाला और मौजूद छात्र-छात्राओं को वीर शहीद सिद्धू-कान्हु, चांद-भैरव व फूलों-झानो के अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ छेड़े गए अभियान व इसमें उन सभी की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित कोचिंग संचालक नितीश ने सभी छात्र छात्राओं को आगे आकर एक राष्ट्रवादी विचारधारा अपनाते हुए देश व समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर के सह मंत्री दीपक राय ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक गौरव साहू, नगर मंत्री सौरभ पाठक, नगर सह मंत्री दीपक राय, कार्यालय मंत्री रोहित कुमार, कोचिंग संचालक नितीश व काफी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।
याद किए गए वीर शहीद सिदो-कान्हो, हूल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

Leave a comment