बिरसानगर की भारतीय तीरंदाज कोमलिका बारी को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित, कहा- अंतर्राष्ट्रीय पटल पर परचम लहराना जिला व पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर की रहनी वाली भारतीय तीरंदाज कोमलिका बारी को आज जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। पेरिस में हाल ही में संपन्न हुई तीरंदाजी विश्व कप में कोमलिका बारी ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रिकर्व राउंड़ में शानदार प्रदर्शन किया है। महिला रिकर्व टीम में शामिल दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। समाहरणालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला उपायुक्त सूरज कुमार, सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर कोमलिका बारी व उनके प्रशिक्षक द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो व धर्मेंद्र तिवारी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला व पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण है जिस तरह से झारखंड की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना परचम लहराया है। कोमलिका उन सभी बच्चों के लिए प्रेराणास्रोत हैं जिन्हें आर्चरी या स्पोर्टस में अपना कैरियर बनाना है। उन्होने कहा कि निश्चित ही कोमलिका से हम सभी को दृढ़ संकल्प व अपने अटल विश्वास से लक्ष्य प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरव सिन्हा, डीसीएलआर धालभूम रविन्द्र गागराई, कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद तथा अन्य उपस्थित रहे।

टाटा आर्चरी एकेडमी की तीरंदाज कोमलिका बारी ने 2012 में आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) तीरंदाजी सेंटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2012 में तार कंपनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें कोमलिका अपने माता के साथ पहुंची थीं। तार कंपनी सेंटर में लगभग चार वर्षों के दौरान मिनी व सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद कोमलिका को 2016 में टाटा आर्चरी एकेडमी (टीएए) में प्रशिक्षण के लिए जगह मिली। कोमलिका बारी ने शिक्षा निकेतन स्कूल, टेल्को से 10वीं उत्तीर्ण किया है। वहीं वर्तमान में जी.एस कॉलेज फॉर वीमेन से अंग्रेजी ऑनर्स से स्नातक कर रही हैं। कोमलिका ने अपने अब तक के स्पोर्टस कैरियर में कई राष्ट्रीय व अतंर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *