जमशेदपुर : बागबेड़ा के बड़ौदा घाट से पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत डूबने से हुई है। उसकी उम्र 28 साल आंकी जा रही है। शव बरामद होने के बाद से ही लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है। स्थानीय लोगों ने नदी तट पर शव मिलने के बाद इसकी जानकारी बागबेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक इस इलाके का नहीं है। घटना के संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की डूबने से मौत होने की आशंका लग रही है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान भी नहीं देखा गया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।