उप विकास आयुक्त ने की तकनीकी विभागों की समीक्षा, कहा-आधारभूत संरचना निर्माण में गुणवत्ता से समझौता ना हो इसे सुनिश्चित करें

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशदेपुर : उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा तकनीकी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। डीएमएफटी व विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत आधारभूत संरचना और निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजना समय पर पूरी हो व गुणवत्तापूर्ण रहे, इसके लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता स्कीम के साइट पर विजिट कर गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं, कार्यपालक अभियंता लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होने कहा कि लोक कल्याण से संबंधी योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो इसे सभी विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में भवन निगम, सड़क निर्माण, स्पेशल डिविजन, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, लघु सिंचाई, पेयजल व स्वच्छता विभागीय योजनाओं में प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही नगर निकायों में क्रियान्वित नागरिक सुविधा व शहरी परिवहन के योजानाओं में प्रगति की जानकारी ली गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनाएं ससमय पूरी हो तभी उसका उचित लाभ लाभुकों को मिल पाता है। अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने पर बल दिया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा बारिश के मौसम को देखते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के पोल दुरूस्त रखने, तेज हवा या आंधी में खेत में पोल गिरने पर या पेड़ की टहनी से विद्युत के तार छू रहे हों तो इसपर निगरानी रखने का निर्देश देते हुए तत्काल उचित कदम उठाने का निदेश दिया गया। ताकि किसी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हो। वहीं पेयजल संबंधी समस्याओं का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए निराकरण करने की बात कही गई। सभी कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से अपने-अपने विभागीय स्कीम और डीएमएफटी से स्वीकृत और संचालित योजनाओं में डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सजग रहने और डीएमएफटी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *