जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त विजया जाधव ने आम जनता की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, डीपीओ अरूण द्विवेदी, डीपीआरओ(पंचायत) डॉ रजनीकांत मिश्रा, डीएसडब्लूओ नेहा संजना खलखो, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम समेत जिला स्तरीय व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
17 विभागों ने लगाया स्टॉल, योजनाओं की दी गई जानकारी
जनता दरबार में आए लोगों को सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से 17 विभागों का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा पंपलेट वितरण, माइकिंग के द्वारा भी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी गई। विभिन्न विभागों के स्टॉल पर योजनाओं का लाभ देने संबंधी आवेदन भी लिये गए। उपायुक्त द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर आम जनता को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ देने की निदेश दिया गया। पेंशन, राशन, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेने संबंधी 50 से ज्यादा आवेदन स्टॉल पर प्राप्त हुए। वहीं कई ग्रामीणों ने उपाय़ुक्त को अपना आवेदन व ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर 5 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, 14 लाभुकों को पेंशन, 5 केसीसी, 2 लाभुकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण तथा 5 लोगों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया। वहीं अपनी समस्याओं को लेकर आई 6 वृद्ध महिलाओं को उपायुक्त ने साड़ी वितरित किया। 2 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच 60,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड तथा 5 समूहों के बीच 15 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज दिया दिया। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित बालिकाओं से उपायुक्त ने पैसे का उपयोग पठन-पाठन की सामग्री खरीदने तथा पढ़ाई नहीं छोड़ने की बात कही।
विधायक बहरागोड़ा समीर महंती ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब कल्याण से जुड़ी कई योजनायें संचालित कर रही है। आम जनता के बीच पदाधिकारी जाएं और उसका लाभ दें। इस उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा। उन्होने ग्रामीणों को जागरूक होते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कहा कि बालिका शिक्षा पर जोर देने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाई जा रही तो बुजुर्गों, विधवा महिला को सशक्त करने के लिए सर्वजन पेंशन से जोड़ा जा रहा। स्वरोजगार के लिए सरकार लोन उपलब्ध करा रही। वहीं खेती किसानी के लिए पर्याप्त अवसर तथा संसाधन, प्रशिक्षण भी दिया जा रहा।

स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, बच्चों से किया संवाद
जनता दरबार के बाद उपायुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ बड़ामारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होने बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी ली। बोर्ड पर लिखकर पढ़वाया। हालांकि बच्चों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया। परिसर में गंदगी थी, बच्चों की अनुपस्थिति भी नामांकित बच्चों के अनुपात में कम पाई गई। कक्षा में शिक्षक नहीं पाये गए। पारा टीचर ने पढ़ाई से संबंधी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। स्कूल में फैली अव्यवस्था को देखकर मौके पर मौजूद डीएसई से उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा डीएसई निशु कुमारी, सीआरपी दिनेश कुमार घोष, पारा टीचर पद्मावती बारी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए।