मिरर मीडिया : झारखंड सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्देश दिया गया हैl जिसको लेकर लगभग चार महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद 16 सितंबर से रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके देवी की मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया l इसको लेकर मंदिर न्यास समिति द्वारा व्यापक तैयारी की गयी हैl मंदिर की साफ-सफाई किया गया हैl कोविड-19 के गाइडलाइन के कुछ शर्तों के साथ श्रद्धालु माता का दर्शन कर पायेंगेl
आज अहले सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही विधि विधान से माता का स्नान कराया गया। उसके बाद स्थानीय पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता का आरती हुई । इस बीच यहाँ पहुंचे पहले श्रद्धालु गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को स्थानीय पुजारी ने विधि-विधान से माता छिन्नमस्तिका का पूजा अर्चना करवाया। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर का पट खोल दिया गया।
पुजारियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी नियमों का पालन किया । स्थानीय पुजारियों की मानें तो उन्हें अपने जीवन काल में इतना लंबे समय छिन्नमस्तिका मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद नहीं रहा। कोविड-19 के कारण लगातार दो बार यह देखने को मिला। कोरोना की पहली बार में लगभग 6 माह और दूसरी बार में 4 माह से अधिक दिन मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा।
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े मंदिरों के कपाट को खोलने का निर्देश सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिया था l आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में धार्मिक स्थलों को खोलने पर अपनी सहमति दीl बुधवार से मंदिर खोलने की तैयारी शुरू हो गयीl वहीँ इस दौरान शर्तों के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी हैl