मिरर मीडिया : श्रावण मास की पहली सोमवारी पर आज देवघर के बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में श्रद्धांलुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारे लगी हुई है।
बता दें कि पहली सोमवारी को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट सुबह 3 बजे ही खोल दिया गया। वहीं कतार में लगकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं।
मान्यता है कि सोमवारी का दिन बाबा का प्रिय दिन है और इस दिन बेलपत्र, दूध, घी, फूल, शहद, जल इत्यादि अर्पण करने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। बता दें कि आज बाबा मंदिर का प्रांगण या कहें कि पूरा देवघर केसरिया रंग में रंग गया है और शिवमय हो गया है। बोल बम के जयकारे के साथ कांवरिया और आम जन भी बड़े ही हर्षोल्लास में है।
इधर श्रावण मास कि पहली सोमवारी होने के कारण भी कांवरिया पहले ही सुल्तानगंज से जल भरते हैं कि सोमवार के दिन बाबा पर जलाभिषेक कर सके। 108 किलोमीटर की दूरी तय कर भक्त कांवर में जल लेकर बाबाधाम पहुँचते हैं।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री ने भी पहली सोमवारी पर सभी को शुभकामनायें दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा हैब
पवित्र श्रावण मास की पहली सोमवारी के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
राजकीय श्रावणी मेला में आप सभी श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।
भगवान भोलेनाथ आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
हर हर महादेव!
बता दें कि इस बाबत देवघर उपायुक्त के द्वारा कांवर लेकर आ रहें सभी भक्तों की सुविधाओं के लिए बेहतर इंतजाम किये हैं। वे ख़ुद से लगातार निरिक्षण भी कर रहें हैं। जबकि पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रुटलाइन का निरीक्षण भी किया। इसके अलावे अहले सुबह बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं श्रद्धांलुओं को इस गर्मी व उमस से राहत हेतु मिस्ट कूलिंग सिस्टम की भी व्यवस्था कर संचालन किया जा रहा है।