मिरर मीडिया : पंजाब की उथल पुथल की राजनीति के बीच आख़िरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं अब कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर हो गए हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के साथ गहरा संबंध है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, जनरल बावजा से नवजोत सिंह सिद्धू की दोस्ती है और अगर ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ागर्क कर देंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं।वो पंजाब के लिए भयानक होने वाला है।
अमरिंदर ने निशाना साधते हुए कहा, ‘एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे। सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुव्वत नहीं है। इतना ही नहीं कैप्टन ने अपने समर्थकों से भी खुलकर सिद्धू का विरोध करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का फैसला है। अगर वे नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।
बता दें कि पंजाब का नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोबारा आयोजित की जाएगी। सूत्रों कि माने तो करीब 11 बजे पंजाब भवन में सभी विधायक इकट्ठा होंगे और सर्वसहमति से किसी एक नाम पर फैसला किया जाएगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम पद की रेस में अभी तक सबसे आगे पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे आगे चल रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पार्टी हाईकमान इन तीनों में से ही किसी एक नाम को बड़ा दांव खेल सकती है।
गौरतलब है कि राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘मैंने आज सुबह ही फैसला कर लिया था। इस बारे में सोनिया गांधी को भी बता दिया था। मेरे साथ ये तीसरी बार हो रहा है। मैं यहां ह्यूमिलेटेड फील कर रहा हूं. अब उन्हें जिस पर भरोसा होगा वो उसे मुख्यमंत्री बना लेंगे। मुझे पॉलिटिक्स में 52 साल हो गए हैं। साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा हूं। लेकिन दो महीने में तीन बार बैठक करके पार्टी ने जिस तरह मुझ पर दवाब बनाया है उससे मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।