मिरर मीडिया : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति पर लगे आरोपों की जांच करने मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची।
तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व 2019 बैच के आईएएस अधिकारी व उच्च शिक्षा में अवर सचिव सैयद रियाज अहमद कर रहे थे। वहीं उपनिदेशक के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के विभा पांडेय व उच्च शिक्षा विभाग के ऑडिटर अमित कुमार शामिल थे। जांच के दायरे में स्थापित शाखा, वित्त विभाग और सीसीडीसी सेक्शन रहे। टीम ने वित्त सलाहकार के कक्ष में वर्तमान व पूर्व रजिस्ट्रार, सीसीडीसी और वित्त अधिकारी से पूछताछ की। विवि प्रशासन पर लगे सभी आरोपों से संबंधित फाइलें भी देखी।
बता दें कि चार घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर सामने आये तथ्यों के मुताबिक विवि में सही प्रक्रिया नहीं अपनायी गई है। शाम को टीम सभी फाइलें जब्त कर अपने साथ ले गई। इससे पहले टीम ने कुलपति प्रो. शुकदेव भोई और प्रति कुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार से मुलाकात भी की। टीम ने विवि के एकेडमिक भवन व कैंटिन का भी निरीक्षण किया।
वहीं जांच टीम के विवि परिसर से बाहर निकलते ही एनएसयूआई और आजसू छात्र संघ ने उन्हें अलग –अलग ज्ञापन सौंपा और विवि प्रशासन के खिलाफ शिकायत की।