मिरर मीडिया : आईपीएल 2021 के दूसरे दौर में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जाएगाl इस सीजन का यह 30वां मैच होगाl वहीँ इस मैच दौरान दोनों ही टीमें दूसरे दौर में अपने परफॉर्मेंस से फ्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश में होगीl मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैl दुबई में यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगाl लगभग 2 साल के बाद क्रिकेट फैन्स सीमित संख्या में स्टेडियम में आकर मैच का मजा लेने वाले हैंl
आपको बता दें कि, इससे पहले भारत में आईपीएल 14 के पहले फेज के दौरान मुंबई और चेन्नई के बीच इस साल की पहली भिड़ंत हुई थीl इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने बाजी मारी थीl हालांकि चेन्नई का इस साल अब तक का ओवरऑल प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैl कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने पहले फेज में सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की थी और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैंl वहीँ पांच बार की चैंपियन मुंबई ने सात मैचों में से चार में जीत हासिल की है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद हैl
मुंबई की शुरूआत धीमी तो होती है, लेकिन वे टूर्नामेंट के अंत में अपने प्रदर्शन को धार देती है। इस सीजन में वह अपने छठे और सातवें मैच में हावी हुए लेकिन तभी कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह शुरूआत करते हैं। मुंबई के पास दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जो अभी-अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल कर लौटे हैं। दोनों टीमों में पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में मजबूती को देखते हुए उच्च स्कोर के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहेंगेl जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है।
संभावित टीम-
चेन्नई सुपरकिंग्स- रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविंद्र जेडजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर और जोश हेजलवुडl
मुंबई इंडियंस – क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट l