मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा प्रधानमंत्री की विफलताओं से जनता दुखी

Anupam Kumar
2 Min Read

मिरर मीडिया : मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो इस समय काफी चर्चा में है। भीड़ ने दो लड़कियों को निर्वस्त्र कर बिना कपड़ों के घुमाया और फिर कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म भी किया। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में घटी थी, जहां दो दलित महिलाओं को पीटा गया और फिर उनके कपड़े उतार दिए।

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और यह आरोप लगाया कि संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने अपने बयान से राजस्थान की भावनाओं को आहत किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने जिस तरह से कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जनता प्रधानमंत्री की विफलताओं से दुखी है। अगर पीएम मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर का नहीं। सोचिए अगर मणिपुर में कांग्रेस सत्ता में होती तो वे क्या-क्या कहते।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *