Homeराज्यJamshedpur Newsकम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक,...

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक, कई निर्देश

जमशेदपुर : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल बनाने को लेकर समाहरणालय सभागार में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई। जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के वैसे 10 बूथ जहां मतदान प्रतिशत जिले में सबसे कम रहा उनके ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ आहूत बैठक में मतदान सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का निदेश दिया गया। मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना हो या नए मतदाताओं को नाम जोड़ना, सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना किसी त्रुटि के स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करें, घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। ताकि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा, 47-जुगसलाई 48-जमशेदपुर पूर्वी, 49-जमशेदपुर पश्चिमी ऐसे बूथ हैं, जिन्हें कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया। वहीं विधानसभा चुनाव 44- बहरागोड़ा, घाटशिला, 46- पोटका, 47- जुगसलाई, 48- जमशेदपुर पूर्वी, 49-जमशेदपुर पश्चिमी कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ शामिल हैं।

निजी विद्यालय व कॉलेजों के प्रिसिंपल के साथ बैठक में बताया गया कि 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके तथा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा फॉर्म-6 भरने की अहर्ता रखते हैं। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम व पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, मृत व स्थानांतरित, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। सभी प्रिसिंपल से शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के अपील की गई। उन्हें बताया गया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एन.आर.आई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं। साथ ही किसी भी तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।

Most Popular