मिरर मीडिया : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज से अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन इस बीच उन्हें एक बड़ा झटका उस समय लगा जब साबरमती जेल प्रशासन ने उन्हें पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस मामले पर प्रशासन ने कहा कि अतीक अहमद सिर्फ परिवार के सदस्यों या फिर अपने आधिकारिक वकील से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में जेल प्रोटोकॉल के अनुसार ओवैसी की अतीक अहमद से मुलाकात संभव नहीं है।
बता दें कि, इसी महीने वो उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थेl ओवैसी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैंl उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान, AIMIM प्रमुख ने घोषणा की थी कि अतीक अहमद और उनकी पत्नी उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैंl इसी महीने सात सितंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हुई थींl शाइस्ता परवीन को AIMIM प्रयागराज पश्चिम सीट से उम्मीदवार बना सकती हैl असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दौरे पर वहां के मुस्लिम समाज के कई नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगेl
ओवैसी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। ओवैसी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि, उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराया जाए। हमारी कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश से AIMIM के विधायक बनें, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है, 100 सीटों से बढ़ भी सकती हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे, उत्तर प्रदेश के मुस्लिम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यूपी में भाजपा को हराना है।