उत्तराखंड : चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू कार्य जारी

Upendra Kr. Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया : उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित नारायणबगड़ ब्लॉक के पंगती गांव में सोमवार सुबह भारी बरसात के बाद जमकर तबाही मची है। बरसाती पानी के साथ आए मलबे में चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने गांव में तबाही मचाई है। आपदा से बीआरओ मजदूरों के घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं।

गनीमत रही कि जब नाली में यह भारी मलबा आया उस वक्त आसपास के इलाके में कोई नहीं था. वरना यहां बड़ा हादसा हो सकता थाl जिले में सुबह से ही भारी बारिश हो रही हैl मौसम विभाग ने राज्य में 23 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैंl राहत व बचाव का कार्य चल रहा हैl भारी बरसात के बाद मची तबाही में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं हैl सड़कें दल-दल में तब्दील हो गईं हैंl कई गांवों में शाम से जारी बारिश जारी हैl

गौरतलब है कि,प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से हिमालयी राज्य उत्तराखंड काफी संवेदनशील हैl वहीं, बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा हैl कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर गढ़वाल में सिरोबगड़ के पास बादल फटने से बड़ी तबाही मची थीl

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *