जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब कंपनी गेट के समीप सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जेंट्स पार्लर चलाने वाली एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंच जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। शव के चेहरे पर चोट के निशान भी पाये गये हैं। जिस वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला कोमल कौर बारीडीह की रहने वाली थी। वह पार्लर में बतौर सह संचालन करती थी। मिली जानकारी के मुताबिक जिस पार्लर में कोमल कौर का शव मिला है उसके बगल में ही शराब की दुकान भी है। जहां देर शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगता है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि रात को पार्लर का दरवाजा लॉक नहीं किया गया था। कांच का दरवाजा होने के कारण बाहर से भीतर कुछ नहीं दिख रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने सुबह पार्लर का दरवाजा खोला। दरवाजा एक झटके में खुल गया, लेकिन पार्लर का दरवाजा खोलने वाले के होश उड़ गए जब उसने भीतर एक महिला का शव पड़ा हुए देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जेंट्स पार्लर संचालिका की मिली लाश, शरीर पर जख्म के निशान, हत्या की आशंका

Leave a comment