डिजिटल रिलीज के लिए तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ तैयार, 15 अक्टूबर को ज़ी5 पर होगी रिलीज़

Upendra Kr. Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया : तापसी पन्नू अपने फैंस के बीच नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैंl तापसी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अलग अलग तरह की फिल्में फैंस के सामने पेश करती हैंl वहीँ अब आज आधिकारिक घोषणा हो गई है कि तापसी की नई फिल्म रश्मि रॉकेट ओटीटी पर रिलीज होगीl इस फिल्म को दशहरे के दौरान 15 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी व मैंगो पीपल मीडिया द्वारा निर्मित हैl

यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है जो एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है, लेकिन ऊपरवाले ने उसे एक अविश्वसनीय रूप से नवाजा है। आकर्ष खुराना की तरफ से डायरेक्ट की गई ‘रश्मि रॉकेट’, नंदा पेरियासामी की एक मूल कहानी पर आधारित है। पोस्टर में दर्शकों को एड्रेनालाईन पैक्ड कथा की एक झलक दी गयी है, जिसमें तापसी धैर्य और दृढ़ संकल्प से भरपूर नजर आ रही हैंl

Rashmi Rocket Release Date Taapsee Pannu Film To Release On Zee5 Know When  and Whetre To WATCH

बता दें कि, इस फिल्म के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है। कई बार उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन की झलक भी फैंस को दिखाई हैl फिल्म में तापसी के साथ सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली अहम किरदारों में नज़र आएंगेl

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्‍नू आने वाले समय में ‘रश्‍म‍ि रॉकेट’ के अलावा ‘ब्लर’, ‘लूप लपेटा’, मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ और ‘दोबारा’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगीl तापसी पन्‍नू आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में नजर आई थींl

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *