मिरर मीडिया : बोकारो रेलवे के लोको रनिंग स्टाफ के लिए बने रनिंग रूम में भीषण विस्फोट हुआ । विस्फोट में रनिंग रूम के रसोई घर में काम कर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । विस्फोट एलपीजी सिलिंडर के फटने से होने की सूचना है। घटना में सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए। वहीं रसोई घर की दीवार दो किनारे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईl
आवाज इतना जोरदार था कि पूरे रेलवे इलाके में दहशत फैल गई। दौड़े-दौड़े काफी लोग वहां पहुंचे। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही दमकल के कर्मी भी वहां पहुंचे और आग बुझाने में सफल रहे। रनिंग रूम में 68 गार्ड व ड्राइवर के रहने की व्यवस्था है। घटना के वक्त लगभग चालीस लोग रनिंग रूम में मौजूद थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बोकारो रेलवे के एआरएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस हादसे की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के आराम करने के लिए रनिंग रूम बनाया गया हैl यहां इन लोगों के लिए एक किचन भी बना हुआ हैl खाना बनाने का काम किसी वेंडर को दिया गया हैl बुधवार सुबह जब कुक और उसकी सहयोगी खाना बना रहे थे, उसी दौरान LPG गैस सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हो गयाl खाना बना रहे हराधन को चोट अधिक लगी है, जिसका इलाज कराया जा रहा हैl वहीं, उसकी सहयोगी सरिता को भी हल्की चोट आई हैl