Homeरांचीजमीन से जुड़े मामले में विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि 3 दिन...

जमीन से जुड़े मामले में विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि 3 दिन बढ़ी : माइनिंग के बाद प्रेम प्रकाश जमीन घोटाले में गिरफ्तार : ED की गिरफ्त में अबतक 14 लोग

मिरर मीडिया : रांची में जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री से जुड़े मामले में आरोपी विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि 3 दिनों के लिए बढ़ाई गई। बता दें कि एक तरफ प्रेम प्रकाश और दूसरी तरफ विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

जानकारी दे दें कि जमीन घोटाले को लेकर प्रेम प्रकाश और विष्णु अग्रवाल दोनों ED की रिमांड पर है और दोनों से ED पूछताछ कर रही है। विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि 3 दिन के लिए बढ़ी है और उससे 14 दिनों तक पूछताछ होगी।

विदित हो कि प्रेम प्रकाश पहले से ही साहिबगंज में अवैध माइनिंग से जुड़े मामले में ED की रिमांड पर थे और उनसे पूछताछ भी हुई जबकि वह जेल में बंद थे। पर अब दूसरे मामले में ED प्रेम प्रकाश को ED ने गिरफ्तार किया है आउट रिमांड पर लेकर उनसे जमीन से जुड़े मामले में उसके अवैध तरीके से कागजात बना कर खरीद बिक्री कर एवं मनी लॉन्डिरिंग को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

बता दें कि जमीन से जुड़े गड़बड़ी के आरोप में अबतक 14 लोग ED की गिरफ़्त में है और उनसे पूछताछ हो रही है। हालांकि इसके बाद अगला नंबर किसका है यह जांच कार्रवाई और पूछताछ के बाद होने वाले खुलासे में सामने आएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular