विदेश : चीन ने सोमवार को अपने “मानक मानचित्र” का 2023 का संस्करण आधिकारिक तौर पर जारी किया जिसमें उसने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान, दक्षिण चीन सागर और कई विवादित क्षेत्रों को शामिल किया है।
भारत के पड़ोसी देश गुस्ताख चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे दोनों देशों के बीच नफरत की दीवार और मजबूत हो जाए। भारत को चीन अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानता है, वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे भारत किसी तरह की गलती करे और फिर चीन वैश्विक स्तर पर इसका फायदा उठा सके। ध्यान देने योग्य है कि दिल्ली में होने जा रही G-20 समिट से ठीक पहले चीन ने आधिकारिक तौर पर अपने ‘मानक मानचित्र’ के 2023 एडिशन को जारी किया है।
मालूम हो कि चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि चीन का मानक मानचित्र का 2023 का संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया। यह नक्शा चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की रेखांकन पद्धति के आधार पर संकलित किया गया है। मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश (जिस पर चीन दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है )और अक्साई चिन (जिस पर 1962 के युद्ध में कब्जा किया गया था )को भी प्रदर्शित किया गया है।