मिरर मीडिया : रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार ने अमजनों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की रसोई में अब गैस की कीमत का भार कम हो गया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है कैबिनेट के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस बाबत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया है
सिलेण्डर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी पर बहनों को मोदी सरकार का उपहार। देश के सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेण्डर ₹ 200 सस्ता
सिलेण्डर सस्ता हुआ फिर एक बार,
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) August 29, 2023
राखी पर बहनों को मोदी सरकार का उपहार।
*देश के सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेण्डर ₹ 200 सस्ता* pic.twitter.com/JJ0lOLw6de