जमशेदपुर : जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम द्वारा 04 सितंबर दिन के 11 बजे से शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिकायतों का ऑनस्पॉट समाधान किए जाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। ताकि ग्रामीण सीधे अपनी समस्याओं को जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के समक्ष रख सकें। जिला स्तर के विभागीय पदाधिकारी अपनी टीम(कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य) के साथ समाहरणालय से तथा प्रखंडों के पदाधिकारी ऑनलाइन प्रखंड से जुड़ेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ सभी योग्य, जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करना है, जिससे कि उन्हें उनके पंचायत में रहकर ही उनका हक मिले तथा कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो जिला मुख्यालय नहीं आ सकते उनको ध्यान में रखकर शिकायत निवारण कार्यक्रम शुरू की गयी है। इस एक प्रयास से लोग अपने पंचायतों में ही बैठकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। वहीं इससे लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने का समय बचेगा।