विधायक ढुलू महतो तथा सँयुक्त मोर्चा,ग्रामीणो के बीच हिंसक झड़प,आधा दर्जन बम,फायरिंग ,सात जिंदा बम बरामद, दो हिरासत में,एएसपी मौके पर पहुचे,स्थिति तनावपूर्ण
आउटसोर्सिंग कंपनी को लेकर पुलिस की मौजूदगी में फिर दोनों गुट आमने सामने
मिरर मीडिया : धनबाद जिले में कोलियरी, आउटसोर्सिंग कम्पनियों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बमबाजी,फायरिंग, हिंसक झड़प की घटनाओं में कमी नही आ रही है। एक बार फिर लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी कांटा घर के पास रामावतार खेमका आउटसोर्सिंग में विधायक ढुलू महतो एव सँयुक्त मोर्चा, स्थानीय ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुआ है।
जानकारी के अनुसार विधायक ढुलू महतो के समर्थक कम्पनी को आज चालू करना चाह रहे थे वही दूसरे पक्ष के संयुक्त मोर्चा, स्थानीय ग्रामीण कम्पनी को बन्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान दोनों पक्षो में हिंसक झड़प हुआ। आधा दर्जन बम के धमाकों से आउटसोर्सिंग कम्पनी थर्राया, वही आधा दर्जन से अधिक फायरिंग किया गया। सात जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया है।
वही दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। सूचना पाकर एएसपी मनोज स्वर्गीयार मौके पर पहुच गए है। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। सनद रहें कि इससे पहले भी रामावतार खेमका को चालू करने को लेकर भूमिपूजन के दौरान फायरिंग की घटना हो चुकी है।
वही सँयुक्त मौर्चा की अगुवाई कर रहे कॉग्रेस नेता के विकास सिंह ने कहा कि कम्पनी ग्रामीणों को बिना विश्वास में लिए कम्पनी का काम शुरू करना चाहती है।
कम्पनी के तथाकथित मालिक विधायक ढुलू महतो बने हुए है। कम्पनी का काम तभी चालू होने दिया जाएगा जब स्थानीय लोगो से बातचीत होगा। आज विधायक के लोग बम,गोली चलाने का काम किया है।
जबकि रैयत ललिता देवी ने कहा कि पहले भी जेल गए है फिर से चले जायेंगे। जमीन के बदले तब तक नियोजन नही दिया जाएगा,तब तक कम्पनी का काम चालू नही होने देंगे। चाहे गोली बम चलते रहे।

