मिरर मीडिया : डुमरी उपचुनाव में डाले गए वोटो के लिए आज मतगणना जारी है जिसमें आजसू की उम्मीदवार यशोदा देव अभीतक के गिनती में बढ़त बनाए हुए है।
बता दें कि 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है जिसमें AJSU की यशोदा देवी आगे चल रही है जानकारी दे दें कि यशोदा देवी को 42,502 वोट मिले है जबकि JMM की बेबी देवी को 36,875वोट मिले हैं यानी यशोदा देवी 5,627 वोट से आगे चल रही है।