मिरर मीडिया : 14 राउंड के बाद अब बेबी देवी ने डुमरी उपचुनाव की मतगणना के 15वें राउंड में यशोदा देवी को पीछे धकेल दिया है। इस राउंड में बेबी देवी को 57339 वोट मिले हैं।
जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55778 वोट मिले हैं। इस तरह से अब बेबी देवी 1561 वोट से यशोदा से आगे चलने लगी है। अभी बेबी देवी ने आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 1561 वोट के अंतर से पीछे कर दिया है।