मिरर मीडिया : चक्रवात गुलाब को लेकर ओडिशा के 7 जिले विशेष रूप से प्रभावित होंगे। ऐसे में इन जिलों में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही इन जिलों के जिलाधीशों को सतर्क रहने को निर्देश जारी कर दिया गया है। संभावित चक्रवात गुलाब को आन्ध्र प्रदेश तट पर स्थल भाग से टकराने की सम्भावना की जा रही है।
इस दौरान भारी से भारी बारिश होने के साथ ही 80 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे इस समुद्री तूफान को लेकर सतर्क सूचना जारी की गई है।वहीँ विशेष राहत आयुक्त ने कहा है कि, समुद्री तूफान के प्रभाव से पहाड़ी इलाके में भूस्खलन होने की सम्भावना है। वहीँ निचले इलाके में जल जमाव हो सकता है।
उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैl अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है। समुद्री तूफान के प्रभाव से दक्षिण ओडिश के जिले ज्यादा प्रभावित होंगे।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि राज्य के सात जिलों में शनिवार को हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। तूफान की आशंका वाले क्षेत्रों में राहत टीमों को भेज दिया गया है, ताकि निचले इलाकों से लोगों को निकाला जा सके। ओडीआरएफ की 42 और एनडीआरएफ की 42 टीमें तैनात कर दी गई हैं। राज्य के सात जिलों- गजपति, गंजाम, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर व कंधमाल में तूफान को लेकर हाईअर्लट किया गया है। गौरतलब है कि, इस मौसम में इससे पहले अब तक दो चक्रवाती तूफान बन चुके हैंl पहला चक्रवात ताउते अरब सागर में बना था, जबकि दूसरा चक्रवात यास 23 और 28 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी में बना थाl