HomeELECTIONझारखंड में सभी जिले के डीसी के साथ भारत निर्वाचन आयोग की...

झारखंड में सभी जिले के डीसी के साथ भारत निर्वाचन आयोग की टीम की आज बैठक : लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा

मिरर मीडिया : झारखंड दौरे पर गुरुवार को आई
भारत निर्वाचन आयोग की टीम शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक करेगी। होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित इस बैठक में डीसी अपना प्रजेंटेशन देंगे।  इस बैठक में झारखंड के मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा होगी।

बता दें कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की चल रही तैयारीयों की टीम समीक्षा कर रही है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के साथ डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेट्री अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेट्री तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवश कुमार मौजूद रहेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular