मिरर मीडिया : रांची में जमीन घोटाला मामला में झारखंड के मुख्यमंत्री पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ED ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को लगातार पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा और अब पांचवा समन भेजा है। हालांकि इससे पहले चार समन के बुलाहट पर वो ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।
बता दें कि ED ने CM हेमंत सोरेन को 5वां समन भेजा है। ED ने 4 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे हेमंत सोरेन को रांची जोनल ऑफिस बुलाया है। हालांकि इस पांचवे समन पर CM की अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि ED के समन के ख़िलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जहाँ उनकी याचिका ख़ारिज कर दी गई और हाई कोर्ट जाने के निर्देश दिए थे। वहीं CM ने ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।