मिरर मीडिया : सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे। सूत्रों की माने तो मंगलवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों युवा नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे। जबकि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया और दलित नेता जिग्नेश के साथ उनके कुछ साथी भी कांग्रेस में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में शामिल होने से पहले कन्हैया और जिग्नेश दिल्ली के आईटीओ पर स्थित शहीदी पार्क में भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे आपको बता दें की मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर भगत सिंह की जयंती हैं इस मौके पर दोनों को कांग्रेस में शामिल कराया जाएगा जहां उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद हो सकते हैं